Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

USA नेवी चीफ इंजीनियर प्रजापत , नागौर से मिर्धा, श्री डूंगरगढ़ से राठी सलाहकार के रूप में प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।12 जून 2021।

राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति
सरंक्षक योग गुरु ओम कालवा व प्रदेशाध्यक्ष योगाचार्य रामावतार यादव द्वारा योग संघर्ष समिति मैं सलाहकार पद पर मनोनीत किये गये। जिनका मार्गदर्शन प्रदेश वासियों के लिए अति सराहनीय रहेगा। (1) संयुक्त राज्य अमेरिका मैं चीफ इंजीनियर के पद पर कार्यरत रामस्वरूप प्रजापत जो डीजी शिपिंग इंडिया के तहत काम कर रहे हैं लगभग 110 देशों में रह चुके हैं।
(2) नागौर जिला राइफल शूटिंग संगम के संयुक्त सचिव, पर्यावरण एवं वन्य जीवो को समर्पित संस्था पीपल फॉर एनिमल्स के जिला सचिव व टेबल स्योकर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मदनलाल मिर्धा (3) कस्बे की नागरिक विकास परिषद संस्था के पूर्व अध्यक्ष, महापुरुष सेवा समिति के अध्यक्ष, स्वास्थ्य विभाग के तहसील अध्यक्ष, बीकानेर महेश्वरी धर्मशाला पीबीएम के ट्रस्टी श्री गोपाल राठी इत्यादि प्रदेश की महान हस्तियों को योग संघर्ष समिति में राज्य कार्यकारिणी सलाहकार के रूप में मनोनीत किए गए हैं। समय-समय पर इनका मार्गदर्शन प्रदेश वासियों के लिए उपयोगी साबित होगा। संरक्षक कालवा ने जानकारी देते हुए बताया योग संघर्ष समिति प्रदेश की सबसे बड़ी समिति बन रही है जिसके माध्यम से प्रदेश के योग शिक्षकों की आवाज बनेगी।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज। योग संघर्ष समिति के सलाहकार के पद नियुक्त श्रीगोपाल राठी श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।योग संघर्ष समिति के सलाहकार पद पर मदनलाल मिर्धा नागौर
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।योग संघर्ष समिति के सलाहकार पद पर चीफ इंजीनियर रामस्वरूप प्रजापत

 

error: Content is protected !!