
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 10 जून 2021 राजस्थान में कांग्रेस की सियासत में फिर से गर्माहट आने लगी है। सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट खेमा अब विधायकों को अपने खेमे में लेने के लिए सक्रिय हो गया है। कल पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने गहलोत के पक्ष में बयान दिया और आज सुबह वापस पायलट के पास मिलने चले गए। यहीं नहीं अन्य समर्थक विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, रामनिवास गावडिया, मुकेश भाकर, सुरेश मोदी, जी आर खटाणा, पी आर मीणा सहित अन्य विधायक भी पायलट के निवास पर जुटे और अगली रणनीति बनाने में गहन मंथन किया।यहीं नहीं विधायकों ने यह भी कहा कि जैसे पंजाब में नवजोत सिद्धू और अन्य विधायकों की बात सुनी गई, उसी तरह पायलट की आवाज सुनी जाए। पायलट ने विधायकों के साथ अगली रणनीति को लेकर भी चर्चा की। वहीं इनमें से एक विधायक पीआर मीणा ने बाद में गहलोत से भी मुलाकात की।पूर्व डिप्टी सीएम पायलट से मिलने के बाद विधायक मुकेश भाकर और रामनिवास गावड़िया ने कहा कि पेट्रोल डीजल की दरों के खिलाफ कल होने वाले प्रदर्शन को लेकर हुई चर्चा हुई है।इसके साथ ही स्व. राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर दौसा में लोग कार्यक्रम करेंगे।











अन्य समाचार
रक्षाबंधन पर बहनों को गहलोत सरकार का बड़ा तोहफा
चुनाव पूर्व नई नियुक्तियां, भाजपा ने की 8 नयें जिलाध्यक्षों की घोषणा
विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने जारी कि उम्मीदवारों सूची