Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ दो डीलरों के आपसी विवाद के कारण इस वार्ड में नही हो रहा है राशन वितरण।वार्डवासी परेशान।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।9 जून 2021 श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के वार्ड 38 में राशन वितरण नई हो रहा दो डीलरो के आपसी विवाद के चलते आमजन को परेसानियो का सामना करना पड़ रहा  हैं वार्ड के सदस्य हनुमान माली महेंद्र माली ने बताया वार्ड में राशन करीब 10 दिन पहले ही आ गया था और सरकारी आदेसा अनुसार 1 जून से राशन वितरण होना था पर ऐसा नही हुआ राशन आवंटन में जान बूझ कर देरी की जा रही हैं। केंद्र और राज्य सरकार सभी को फ्री राशन दे रही हैं लेकिन श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के वार्ड 38 के निवासियों को काफी परेशानी उठानी पर रही हैं  वार्ड वासी दूसरे वार्ड में जाकर राशन लाना पड़ता है वार्ड वालो को यंहा वार्ड में राशन वितरण की कोई प्रबन्ध नही है जबकि नियम के तहत वार्ड का राशन वार्ड में ही वितरण होना चाहिए।

error: Content is protected !!