Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ चुन्नीलाल सोमानी राजस्थानी कथा पुरस्कार 2021 हेतु राजस्थानी कथा कृतियां आमंत्रित ।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।4 जून 2021 ।श्रीडूंगरगढ़। राजस्थानी कथा साहित्य के उत्थान निमित्त *श्री चुन्नीलाल सोमानी राजस्थानी कथा पुरस्कार 2021* के लिए राजस्थानी कथा साहित्य की पुस्तकें आमंत्रित की जा रही हैं।उक्त पुरस्कार के तहत पुरस्कृत कृति पर 31 हजार रुपये की नकद राशि शाॅल-श्रीफल, अभिनंदन पत्र के साथ एक भव्य समारोह में प्रदान की जाएगी। पुरस्कार हेतु सन 2016 से 2020 तक प्रकाशित राजस्थानी कथा कृतियां स्वीकार की जाएगी। जिन कथाकारों ने गत वर्ष इस पुरस्कार में अपनी जो कृति भिजवाई थी, उसे पुनः भिजवाने की आवश्यकता नहीं है। अगर वे कृतियां उपरोक्त अवधि में प्रकाशित हैं तो इस वर्ष भी उन्हें पुरस्कार में शामिल माना जाएगा। इस बार इस कथा प्रतियोगिता में प्राप्त होनेवाली चार-चार प्रतियों का पूरा मूल्य चुकाया जाएगा, ताकि लेखक को नुकसान न हो।
पुरस्कार समारोह समिति के वरिष्ठ सदस्य ताराचंद इन्दौरिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कथा पुस्तकें भिजवाने की आखिरी तिथि 15 जुलाई 2021 तक है। पुस्तकें इस पत्ते पर भिजवाई जा सकता हैं।
चेतन स्वामी, संयोजक, श्री चुन्नीलाल सोमानी राजस्थानी कथा पुरस्कार 2021,

error: Content is protected !!