Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

कैबिनेट बैठक में दो मंत्री भिड़े, BJP का तंज-ये तो ट्रेलर अभी पूरी पिक्चर सामने आएगी

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।3 जून 2021 राजस्थान की सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कैबिनेट की मीटिंग में सीएम अशोक गहलोत के सामने ही दो वरिष्ठ मंत्री इस कदर उलझ गए की खुद गहलोत को उन्हें समझना पड़ा. उस वक़्त तो ये शांत हो गए, लेकिन एक बार फिर से मीटिंग ख़त्म होने पर वे अपनी इस बात को लेकर उलझ गए. पूरा मसला वैक्सीनेशन को लेकर ज्ञापन देने से जुड़ा था. जहां पीसीसी अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा  कलेक्टर को ज्ञापन देने का सुझाव दे रहे थे वहीँ संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल  राष्ट्रपति को ज्ञापन देने पर अड़ गए. सत्तारूढ़ कांग्रेस ने इसे महज गफ़लत का नतीजा बताया. वहीं, विपक्ष ने साफ़ किया की यह तो महज एक ट्रेलर है, कुछ वक़्त बाद अभी खुलकर लड़ाई सामने आएगी.

अशोक गहलोत सरकार के केबिनेट की बैठक में बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर विचार होना था, लेकिन बाकी मुद्दों पर जब चर्चा शुरू हुई तो दो वरिष्ठ मंत्री इस कदर आपस में उलझ गए की अब इस पूरी घटना अको लेकर ही सरकार को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल बैठक में शामिल पीसीसी अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा चाहते थे कि आलामकान के निर्देश पर केंद्र के खिलाफ शुरू हुए वैक्सीनेशन में विफलता के मामले पर 4 जून को सभी मंत्रियों को कलेक्टर को ज्ञापन देना चाहिए, लेकिन एक और वरिष्ठ मंत्री शांति धारीवाल ने इस पर आपत्ति जताते हुवे बीच में टोकते हुए कहा कि वैक्सीन केंद्र की मोदी सरकार दे रही है न की कलेक्टर. ऐसे में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देना चाहिए.

दोनों के बीच बहस इस कदर तेज हुई की पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा ने तो सोनिया गांधी से इसकी शिकायत करने की धमकी देते हुवे अपनी कुर्सी से उठाकर जाने लगे और कहा कि कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने की बात ही वे कह रहे हैं जिसे शांति धारीवाल समाज ही नहीं पाए. डोटासरा ने तो यहां तक कह दिया की मुख्यमंत्री जी आपके सामने अध्यक्ष को पूरी बात बोलने ही नहीं दिया जा रहा है ऐसे बर्ताव पर कारवाही होनी चाहिए. यही नहीं डोटासरा ने शांति धारीवाल पर सीएम के सामने ही यह भी आरोप लगा दिया की जयपुर के प्रभारी मंत्री होने के बावजूद भी उन्होंने एक भी बैठक ही नहीं ली जिस पर धारीवाल ने भी तपाक से जवाब दे दिया की मुझे ज्ञान देने की जरुरत नहीं है, मैं सब देख लूंगा. ।

error: Content is protected !!