
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।31 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ का ये लाधड़ीया गांव बताया जा रहा हैं कि ये गांव पांच बार उजड़ कर छठी बार बसा है और पीने के पानी और बहुत सारी मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण फिर से लोग पलायन को मजबूर है। राजस्थान के जाट जाति के गोदारा वंशज की पुरानी राजधानी भी माना जाता है। ये गाव बीकानेर ओर चूरू की सीमाओं के बीच बसा हुआ है
इस गांव में न तो पानी हैं और न ही चिकित्सा की सुविधा है श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज की टीम ने गांव के जागरूक नन्दू सुथार से मिल कर गांव की बदहाली की रिपोर्ट तैयार की।
गांव में एक ट्यूबवेल हैं लेकिन उसमें खारा पानी आता हैं पानी सिर्फ पशुओं के पिलाने के काम आता हैं पीने का पानी 800 से 1000 रुपये देकर टैंकर द्वारा डेलवा, बिरमसर से मंगवाते हैं चिकित्सा की कोई व्यवस्था यहां नही है इतनी बड़ी कोरोना महामारी में भी प्रशासन और सरकार के द्वारा कोई सुविधा नही दी गई। गांव में एक नर्स हैं जो कभी कभार आती हैं । क्योंकि यहां पर कोई उपस्वास्थ्य केंद्र या कोई औषधालय नही है।
पहले गाव उदरासर पंचायत में था तब तो कुछ गांव को राहत थी लेकिन अब सरकार ने इनके सर के ऊपर एक और ठीकरा फोड़ दिया पीछे जब पंचायतो का परिसीमन हुआ तब इस गांव को डेलवा पंचायत में जोड़ दिया। डेलवा ओर लाधरिया के बीच 9 km की दूरी हैं जो कि रास्ता बिलकुल कच्चा हैं 48 डिग्री तापमान में डेलवा जाना इनके ऊपर सरकार के द्वारा सौपी गई दोहरी मार हैं। ओर इससे बड़ी इनकी एक ओर समस्या देखिये सरकार के द्वारा मिलने वाला राशन गेहू इनको 10 किलोमीटर जाकर उदरासर पंचायत से लाना पड़ता हैं।
गाँव वालों का आरोप ह की नेता यहां सिर्फ वोट मांगने आते हैं बाद में नही आते हैं केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेगवाल यहां तीन बार आ चुके हैं और इनको गांव की सारी समस्या बताई हुई हैं फिर भी साहब का ध्यान लाधड़ीया गांव की तरफ नही जाता। गांव वालों ने बताया कि वर्तमान विधायक गिरधारी महिया अपने आप को किसान नेता कहते हैं 2 साल बीत जाने के बावजूद इनका ध्यान भी गांव की तरफ नही आया । गाव वालो ने बताया कि वर्तमान विधायक ने वादा किया था कि डेलवा से लाधरिया सड़क बना दूँगा। श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज भी नेता और प्रशासन का ध्यान इस गांव की तरफ लाने के लिऐ सदैव तत्पर हैं।

गौरक्षक वीर बिग्गाजी महाराज का न्यू सॉन्ग सुनें एवं शेयर करें
जय श्री वीर बिग्गाजी महाराज की 🙏🏻










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।