
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज। 26 मई 2021 श्रीडूंगरगढ़। उपखण्ड क्षेत्र में बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा यानि पीपल पूर्णिमा का पर्व घर में रहकर श्रद्धापूर्वक मनाया गया और इस अवसर पर दिनभर दान पुण्य का दौर चला। इसी दौरान गांव गुसांईसर बड़ा में ब्राह्मणों के मोहल्ले के युवाओं द्वारा गायों के लिए 5 क्विंटल 11 किलो का मीठा लापसी बनाकर गांव की श्री कृष्ण गौशाला की अंधी गायों और बछड़ों को खिलाई गई। इसमें सभी विप्र युवाओं ने अपने तन-मन-धन से सहयोग किया। इस सेवा को सहभागी बने युवाओं ने नाम को महत्व नहीं देकर काम व सेवा को महत्व दिया। युवाओं में ऐसे भावनाओं का होना अपने आपमें समाज को गौरवान्वित करने वाली पहल कही जा सकती है। सेवा व संतोष से बढ़कर कुछ नहीं है।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।