
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।25 मई 2021।
अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव व उत्तर भारत जोन प्रभारी राजस्थान योगगुरु ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया.देश और दुनिया में फैली महामारी के खौफनाक मंजर से पूर्णत अनभिज्ञ हमारी सेवा में समर्पित हैं।
योग शिक्षक : – करोना महामारी के इस दौर में भी योगा शिक्षक बिना किसी स्वार्थ के Facebook ,Google meet ,zoom ,WhatsApp ,YouTube माध्यम से जन-जन को योग व प्राणायाम के प्रति जागरूक करने के लिए नियंतर प्रयासरत हैं योगियों ने सिद्ध कर दिया है कि कितनी बड़ी मुसीबत हो और महामारी आए हम योगियों का विश्वास अडिग है और हम देश और दुनिया में एक -एक मानव को योग के माध्यम से निरोग करने की मुहिम से जुड़े हुए हैं। बिना किसी स्वार्थ के ये योग शिक्षक नियमित रूप से खासकर इस महामारी के संकट में आमजन को योग् व प्राणायाम के द्वारा स्वस्थ करने की इस मुहिम में निरंतर अग्रसर है।
भोर के प्रहरी :-
समाचार वितरक जिन्हें हम भोर के प्रहरी के नाम से जानते हैं जो बिना किसी भय के और इस महामारी के दौर में भी सुबह-सुबह देश और दुनिया के हाल से हमें इस हालात में भी रूबरू करवा रहे हैं।
आमजन को जागरूक करने के लिए और नियमित रूप से सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए प्रिंट मीडिया एक सशक्त माध्यम है जो कि इन भोर प्रहरियो के द्वारा हमें नियमित रूप से उपलब्ध करवाया जाता है। एक बार इनका भी तहे दिल से हार्दिक हार्दिक स्वागत है।
पुलिस विभाग : –
एक महान योद्धा के रूप में जो इस महामारी के दौर में अपने परिवार और अपनों से सिर्फ हमारे सुरक्षा के लिए इतनी दूर हो चुके हैं कि ना खाने का ठिकाना ना पीने को पानी भरी दोपहर में भी सजग प्रहरी की तरह निरंतर 24 घंटे अपनी सेवा दे रहे हैं इनका गुस्सा भी जायज है हम अपनों के बिना 1 मिनट नहीं रह सकते मगर इनको तो इस महामारी में अपने तो दूर अपनापन भी शायद रूठ सा गया है। एक बार इन महान योद्धाओं को भी तहे दिल से सलाम।
चिकित्सा विभाग ( चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सभी देवदूतों को सम्मिलित किया जाता है)
:-हरदम हमारी सेवा में समर्पित बिना किसी भेदभाव और शिकायत के एक देवदूत की भांति हमारी सेवा में लगे रहते हैं खासकर कोरोना काल में जहां अपना अपनों से दूर हो गया है वहीं यह देवदूत हर पल हमारे साथ साए की तरह रहते हैं महामारी में जहां अपनापन ढह सा गया है आखिरी सांस में इन रक्षकों से मानो दिलों में आज आश सागर जैसे पुनः बह सा गया है। एक सलाम इनको भी बनता है।
पत्रकार : – जहां हम अपने घरों में 24 घंटे के हैं वहीं पर ये अपनी हिफाजत और आमजन को इस महामारी के दौर में भी खबरों की दुनिया से रूबरू करवाने के लिए यह सजग प्रहरी की तरह दिन रात मेहनत करते हुए हमें घर बैठे प्रिंट मीडिया के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं। तमाम मुश्किलों और संकटों का सामना करते हुए भी इस महामारी के दौर में हमें पल-पल की खबरें हम तक पहुंचा रहे हैं। आज का एक सलाम इनके नाम भी।
आवश्यक खाद्य आपूर्ति कर्मचारी : –
महामारी के इस दौर में भी आम जन को उनकी दैनिक आवश्यकता की पूर्ति करने के लिए यह हरदम उनकी सेवा में समर्पित हैं सुबह के दूध से लेकर शाम के आटे तक के लिए हरदम तैयार रहते हैं।
संकट के इस दौर में जहां महामारी की मार और बिना वजह के निकलने पर पुलिस का वार दोनों ही तरफ से आमजन त्रस्त हैं वहीं दूसरी तरफ यह देवदूत उनकी सेवा में पूर्णत समर्पित है।
एक सलाम इनके भी नाम।
स्वास्थ्य के अटल रक्षक ( सफाई कर्मचारी) :-जिनके बिना ना कोई देवदूत है और ना ही कोई भगवान है, यह वह है जो मौत और डर के साए को कोसों दूर रखते हुए जहां अपनों से भी दूरी का साया है यह तो बिना किसी भय के हमारी जिंदगी को उज्जवल बनाने के लिए इस महामारी के दौर में भी जहां आम इंसान अपनी जरूरतों से भी दूर है यह अपने कर्तव्य निष्ठा बिना किसी डर के साहसी रूप से दृढ़ है।
बिना किसी भय के सुबह सवेरे अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए निकल पड़ते हैं और आमजन के स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए बिना किसी भय के निरंतर अपनी सेवा में समर्पित रहते हैं। अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ तमाम कोरोना योद्घाओं को सलाम करता है।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ में हुई भाजपा मोमासर मंडल कार्यसमिति की बैठक, सांवतसर में हुई भाजपा बापेऊ मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, पंचायत समिति में पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश।
बिग ब्रेकिंग । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेगवाल पहुंचे श्रीडूंगरगढ़। कार्यकर्ता कर रहे है स्वागत।
इस विटामिन की कमी वाले लोगों को खाना चाहिए बैंगन, साथ ही मिलेंगे ये 2 अन्य खनिज भी