Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सेवा ही जिनका एकमात्र लक्ष्य वो आपणो गाँव सेवा समिति श्रीडूंगरगढ़। देखिए विशेष रिपोर्ट

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 24 मई 2021।सभी प्राणियों के संरक्षण से ही विश्व में स्थिरता, पर्यावरण संतुलन के साथ सम्पूर्ण संसार की रक्षा संभव है। ऐसे में केवल मानवजाति की ही नहीं, संसार के सभी जीव-जंतुओं की सेवा आवश्यक है। युग-युगांतर से प्रचलित वाणी सेवा परमो धर्म को आत्मसात् कर चरितार्थ करने वाली आपणो गाँव सेवा समिति श्रीडूंगरगढ़ नि:स्वार्थ व समर्पण भाव से मानवजाति एवं पक्षु-पक्षियों की सेवा में हर वक्त तत्पर रहती है। संस्था के सेवादार श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कहीं भी दुर्घटना होने पर दुर्घटनास्थल अथवा अस्पताल में सबसे पहले पहुंच राहत दिलवाने हेतु प्रयासरत दिखते हैं। संस्था की अपनी एम्बुलेंस सेवा है और ऑक्सिजन सेवा भी लंबे समय से जारी है।

कोरोना काल में प्राणवायु पर उपजे संकट के समय जब स्थानीय स्तर पर ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफलिंग नहीं हो पा रही थी, तब संस्था ने विपरीत परिस्थितियों में भी अनूठा जज्बा दिखाते हुए तीन दफा 1600 किमी दूर का सफर तय कर उत्तरप्रदेश के कानपुर से तथा एक बार दिल्ली से रिफलिंग करवाकर कोरोना संक्रमितों को राहत दिलवाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। संस्था के सेवाकार्यों से प्रभावित होकर उसे वृहद रूप में आगे बढ़ाने हेतु 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन व एक एम्बुलेंस केन्द्रीय मंत्री एवं बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल द्वारा तथा 20 ऑक्सीजन सिलेंडर श्रीडूंगरगढ़ नागरिक परिषद दिल्ली द्वारा आपणो गाँव सेवा समिति श्रीडूंगरगढ़ को भेंट किए गए।

 

 

संस्था के शूरवीर मोदी, मनोज डागा, मदन सोनी, प्रिंस शाह, विक्रम मालू, जय माहेश्वरी, रामसिंह जागीरदार सहित अनेकों सेवादार समर्पित भाव के साथ सेवा के इस महायज्ञ में अपनी महत्ती भूमिका निभा रहे हैं।

 

error: Content is protected !!