श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 18 मई 2021।बुधवार को नहीं होगा 18 प्लस आयु वर्ग (18 से 44 वर्ष) का कोविड टीकाकरण।लिहाजा आज रात ऑनलाइन स्लॉट/ अप्वाइंटमेंट बुकिंग नहीं खुलेगी।
45+बुधवार को बीकानेर में 53केंद्रों पर होगा 45 प्लस आयु वर्ग (45 वर्ष से अधिक आयु के सभी) का कोविड टीकाकरण। श्रीडूंगरगढ़ में दो जगह 45+ वालो को टिका लगेेेगा। श्रीडूंगरगढ़ chc केंद्र और सेरूणा phc में
गाँव तक विभिन्न केन्द्रों पर कोविशील्ड व को-वैक्सीन की यथोचित उपलब्धता रहेगी।
कोवीशील्ड की दूसरी डोज अब पहली डोज के 12 सप्ताह बाद लगेगी यानी कि 84 से 112 दिन के बीच।
कल दूसरी डोज के लिए वही घर से निकले जिन्होंने
23 फरवरी तक पहली डोज लगवा ली थी ✅
(18.05.2021)










अब तो भाई no आना भी मुश्किल है लाइन लगी पड़ी है delly केम्प लग्न चाहये टैब जाके कोई no आ सकता है delly केम्प की व्यवस्था करो कुछ
अब तो भाई no आना भी मुश्किल है लाइन लगी पड़ी है delly केम्प लग्न चाहये टैब जाके कोई no आ सकता है delly केम्प की व्यवस्था करो कुछ
अब तो भाई no आना भी मुश्किल है लाइन लगी पड़ी है delly केम्प लग्न चाहये टैब जाके कोई no आ सकता है delly केम्प की व्यवस्था करो कुछ