Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

कोरोना वायरस का टीका लगाने के मामले में राजस्थान का देश में पांचवां स्थान है पढ़े पूरी खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।16 मई 2021।

कोरोना के​ खिलाफ जंग में टीकाकरण अभियान जारी है. 18 साल से ज्यादा के लोगों को वैक्सीनेशन के बाद राज्य में वैक्सीनेशन योग्य आबादी पांच करोड़ 15 लाख है. 18 से 45 के बीच 3 करोड़ 25 लाख लोगों का वैक्सीनेशन होना है, लेकिन इसकी रफ्तार अभी बहुत धीमी चल रही है. कुल वैक्सीनेशन योग्य आबादी में से अब तक 1.40 करोड़ से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.

शुरुआत में राजस्थान टीकाकरण के मामले में अव्वल रहा है, लेकिन बाद में केंद्र से पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण अभियान की गति कुछ धीमी हुई है. इसके बावजूद देश के 15 फीसदी राष्ट्रीय औसत की तुलना में राज्य में 24 फीसदी वैक्सीनेशन हो चुका है. इसके साथ ही हिमाचल, छत्तीसगढ़, जेएंडके और केरल के बाद पांचवे स्थान पर है.

error: Content is protected !!