
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।16 मई 2021।
कोरोना के खिलाफ जंग में टीकाकरण अभियान जारी है. 18 साल से ज्यादा के लोगों को वैक्सीनेशन के बाद राज्य में वैक्सीनेशन योग्य आबादी पांच करोड़ 15 लाख है. 18 से 45 के बीच 3 करोड़ 25 लाख लोगों का वैक्सीनेशन होना है, लेकिन इसकी रफ्तार अभी बहुत धीमी चल रही है. कुल वैक्सीनेशन योग्य आबादी में से अब तक 1.40 करोड़ से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.
शुरुआत में राजस्थान टीकाकरण के मामले में अव्वल रहा है, लेकिन बाद में केंद्र से पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण अभियान की गति कुछ धीमी हुई है. इसके बावजूद देश के 15 फीसदी राष्ट्रीय औसत की तुलना में राज्य में 24 फीसदी वैक्सीनेशन हो चुका है. इसके साथ ही हिमाचल, छत्तीसगढ़, जेएंडके और केरल के बाद पांचवे स्थान पर है.










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ में हुई भाजपा मोमासर मंडल कार्यसमिति की बैठक, सांवतसर में हुई भाजपा बापेऊ मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, पंचायत समिति में पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश।
बिग ब्रेकिंग । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेगवाल पहुंचे श्रीडूंगरगढ़। कार्यकर्ता कर रहे है स्वागत।
इस विटामिन की कमी वाले लोगों को खाना चाहिए बैंगन, साथ ही मिलेंगे ये 2 अन्य खनिज भी