
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 15 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के तोलियासर गांव में एक विधुत डीपी खराब हो जाने से करीब पचास घरों की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। इससे घरों में ऑक्सीजन ले रहे व होम क्वारंटाइन कोरोना रोगियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरपंच रेखा देवी ने बताया कि गांव में लगी एक विद्युत डीपी शनिवार को सुबह चार बजे बंद हो गई। इससे करीब पचास घरों की बिजली सप्लाई बंद हो गई है। गिरधारीसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बिजली बंद होने से घरों में कोरोना संक्रमित होम क्वारंटाइन व ऑक्सीजन की मदद से स्वास ले रहे मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बिजली बहाली के लिए विद्युत निगम के अधिकारियों को अनुरोध किया गया और पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवाई गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।