श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।14 मई 2021। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच किसानों की आर्थिक मदद के लिए पीएम नरेंद्र मोदी 14 मई 2021 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 8वीं किस्त जारी करेंगे. पीएम मोदी ने आज ट्वीट किया कि देश के किसानों के लिए कल का दिन काफी अहम है. आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएम-किसान की 8वीं किस्त जारी कर दी जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान देश के किसानों से संवाद भी करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक, पीएम मोदी 8वीं किस्त में 9.5 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 19,000 करोड़ रुपये डालेंगे. इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि केंद्र सरकार ने ये योजना छोटे और सीमांत किसानों की आर्थिक मदद के लिए शुरू की थी. योजना के तहत किसानों को हर साल 2,000 रुपये की 3 किस्तों 6,000 रुपये का भुगतान किया जाता है. इसके बारे में पूरी सरकारी pmkisan.gov.in पर दी गई है. योजना के तहत किसानों को 2000 रुपये की 7 किस्तें मिल चुकी हैं. इससे पहले 25 दिसंबर 2020 को करीब 9 करोड़ किसानों के खाते में 18,000 करोड़ रुपये भेजे गए थे. अगर किसी किसान को इस स्कीम के तहत पैसा नहीं मिला है तो आप कृषि मंत्रालय की हेल्पलाइन पर जानकारी ले सकते हैं.
किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त बैंक अकाउंट में नहीं पहुंचने पर पीएम किसान सम्मान के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. इसके लिए केंद्र सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 / 011-23381092 जारी किए हैं. इसके अलावा सोमवार से शुक्रवार तक पीएम-किसान हेल्प डेस्क (PM-KISAN Help Desk) के ई-मेल pmkisan-ict@gov.in पर भी शिकायत कर सकते हैं.










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ में हुई भाजपा मोमासर मंडल कार्यसमिति की बैठक, सांवतसर में हुई भाजपा बापेऊ मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, पंचायत समिति में पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश।
बिग ब्रेकिंग । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेगवाल पहुंचे श्रीडूंगरगढ़। कार्यकर्ता कर रहे है स्वागत।
इस विटामिन की कमी वाले लोगों को खाना चाहिए बैंगन, साथ ही मिलेंगे ये 2 अन्य खनिज भी