
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 8 मई 2021।भारत में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक टीके की 16.48 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं। इधर, सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि दो वैक्सीन की डोज के बीच गैप बढ़ा दिया जाए। कमेटी अगले सप्ताह तक इस पर फैसला ले सकती है। एक स्टडी में यह कहा गया है कि गैप ज्यादा होने से वैक्सीन का असर बढ़ जाता है। ऐसे में अगर दो डोज के बीच कोरोना हो जाए तो क्या करना है बता रहे हैं एक्सपर्ट।
अगर आप भी कोरोना वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं तो कुछ बातें ऐसी हैं जिसका ध्यान रखना बेहद जरूरी है। यदि आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते तो आपको परेशानी भी हो सकती है। कई लोगों के मन में यह भी सवाल है कि अगर वे कोविड वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद पॉजिटिव हो जाते हैं, तो उसके कितने दिन बाद सेकंड डोज लेनी चाहिए। इसी सवाल का जवाब दे रहे हैं दिल्ली मेडिकल काउंसिल के प्रेजिडेंट डॉ. अरुण गुप्ता-
अगर आप वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं और उसके बाद पॉजिटिव हुए हैं तो आपको निगेटिव होने के 15 दिन बाद वैक्सीन लगवानी है।
हालांकि दूसरी डोज लगवाने से पहले यह देखना जरूरी है कि आपको हल्के लक्षण थे या फिर स्थिति गंभीर थी।
यदि हल्के लक्षण थे और सामान्य दवाओं से होम आइसोलेशन में ठीक हो गए तो आइसोलेशन पीरियड पूरा होने के 15 दिन बाद आप सेकंड डोज लगवा सकते हैं।
यदि आपकी स्थिति गंभीर हुई थी, स्टेरॉयड दिए गए थे या प्लाज्मा दिया गया था तो आपको 90 दिन बाद दूसरी डोज लगवानी है।
स्टेरॉयड या प्लाज्मा की स्थिति में 90 दिन बाद सेकंड डोज लगाने की सलाह इसलिए दी जाती है ताकि प्लाज्मा व वैक्सीन से जो एंटीबॉडीज बनी हैं, पहले वह अपना काम कर सकें। उसके बाद दूसरा डोज लगवाया जाए।
वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के बाद कुछ दिन तक अल्कोहल आदि का सेवन ना करें। सिगरेट व बीड़ी से भी बचें।










अन्य समाचार
रक्षाबंधन पर बहनों को गहलोत सरकार का बड़ा तोहफा
चुनाव पूर्व नई नियुक्तियां, भाजपा ने की 8 नयें जिलाध्यक्षों की घोषणा
विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने जारी कि उम्मीदवारों सूची