Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के जागरूक जन नेताओं ने मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर से की कोरोना जांच बढ़ाने की मांग

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।28 अप्रेल 2020

क्षेत्र में काेराेना की दूसरी लहर भयानक रूप ले रही है एवं बेकाबू हाे रहे काेराेना काे राेकने के लिए श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन ने जांचें बढ़ाने की बजाय कम कर दी है जिससे क्षेत्र की जनता असमंजस में है, क्षेत्र में 400 से अधिक काेराेना के एक्टिव मरीज है, जिनमे कईयाें की स्थिति तो बहुत गंभीर है। क्षेत्र के 7 लाेगाें ने ताे काेराेना से अपनी जान भी गंवाई है अाैर यह अांकड़ा ताे केवल काेराेना संक्रमित रहने के दाैरान हुई माैताें का है, काेराेना नेगेटिव हाेने के बाद पाेस्ट कोविड मृत्यु की ताे काेई गिनती ही नहीं है। इस भयावह संकट में हमने प्रदेश के मुख्यमंत्री,जिला कलेक्टर ,मंत्री और उच्च अधिकारियों को पत्र मेल और ट्वीट भी करते हुए सूचना और अपील की है कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में काेराेना सैम्पल लेने के लिए कैम्पाें की संख्या बढ़ाई जाए प्रतिदिन जांच की जाए जिससे वास्तविक आंकड़े आ सके और लोगों को इस महामारी से लड़ने में मदद मिल सकें क्योंकि बिना जांच के ना तो कोविड अस्पतालें मरीजों को ले रही है और नियमित जांच ना होने की वजह से मरीजों को भी समय पर covid का पता नहीं चलता, जब तक पॉजिटिव की जानकारी प्राप्त होती है मरीज की पोजिशन गंभीर हो जाती है श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में जहां पहले सप्ताह में तीन दिन काेराेना की जांच की जा रही थी वहीं अब इस हालात में प्रतिदिन लेने के बजाए सप्ताह में दाे दिन ही सैम्पल ले रहे है। राजकीय चिकित्सालय प्रभारी और ब्लॉक सीएमएचअाे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अब चिकित्सालय में सप्ताह के प्रत्येक साेमवार व गुरूवार काे ही सैम्पल लेने के निर्देश है जो कि वर्तमान स्थिति के अनुसार न्यायोचित नहीं है, हालांकि लाेगाें की शिकायतें ताे यह है कि सैम्पल के लिए निर्धारित दिनाें में भी सैम्पल नहीं लिए जा रहे है। चिकित्सालय में सैम्पल के लिए निर्धारित दिनाें में भी लोगों को सैम्पल देने के लिए चिकित्सकाें के साथ बहस करना पड़ता है। न्यूज़ से मिलें आंकड़ों के अनुसार बुधवार काे 147, शनिवार काे 87 अाैर साेमवार काे केवल 51 सैम्पल ही लिए गए है। सबसे बड़ी परेशानी यह भी है कि बीकानेर काेविड सेंटर में बिना सैम्पल रिपाेर्ट के किसी व्यक्ति की जांच तक नहीं हाे रही ताे एेसे में क्या सैम्पल नहीं लेकर अांकडाें पर नियंत्रण का प्रयास करना, काेराेना संदिग्धों की जान के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ नहीं है।
अतः हमारी सरकार,प्रशाशन और उच्च चिकित्सा अधिकारियों से मांग एंव अपील है कि जनता के साथ इस प्रकार का खिलवाड़ न करते हुए जांच को नियमित किया जाए ताकि लोगों को इस महामारी से कुछ निजात मिल सकें और समय पर कोविड का पता चल सके ताकि उचित उपचार होकर जान बचाई जा सके । क्षेत्र की जनता और हम सभी इस कोरोना महामारी की जंग में आपके साथ है और मिलकर इस महामारी को हराने का संकल्प लेते है लेकिन आप भी उचित दिशानिर्देश के साथ कोरोना की जांच श्रीडूंगरगढ़ शहर एंव गांवों के चिकित्सा केंद्रों पर नियमित करें ताकि स्थिति को काबू किया जा सके वरना स्थिति ज्यादा गंभीर होने का भय हमको सताए जा रहा है ।
यह पत्र मुख्यमंत्री महोदय,जिला कलेक्टर और उच्च चिकित्सा अधिकारियों को पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़,भाजपा शहर अध्यक्ष महावीर प्रसाद प्रजापत,युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणीयाँ,पार्षद विक्रम सिंह शेखावत ने अपने मेल एंव ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी ।

error: Content is protected !!