Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रेलर भिड़े, 4 लोगों की मौके पर ही मौत

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।15 मार्च 2021।

पश्चिमी राजस्थान में भारत-पाकिस्तान की सरहद पर स्थित बाड़मेर जिले के मंडली थाना इलाके में सोमवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे  में चार लोगों की जान चली गई. इस हादसे में 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया है. मृतकों में 3 पुरुष और 1 बच्चा शामिल बताया जा रहा है. पुलिस ने शवों को कल्याणपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर हादसे पर गहरा दुख जताया है.

जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब 9 बजे माडपुरा-दुर्गापुरा मेगा हाइवे की सरहद पर हुआ. यहां ट्रेलर और कार में भीषण भिड़ंत हो गई. घटना के बाद सड़क पर कोहराम मच गया. वहीं, हादसे के बाद मेगा हाइवे के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. हादसे में कार सवार लोगों में से 4 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर मंडली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. बाद में क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर आवागमन सुचारू करवाया.

error: Content is protected !!