
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 3 फरवरी 2021
राजस्थान के पंचायत सहायक आज हड़ताल पर रहे. इससे प्रदेश की तमाम पंचायतों का काम प्रभावित रहा. पंचायत सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को लेकर सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर जिला कलक्टर्स को ज्ञापन सौंपा.
राजस्थान के तमाम पंचायत सहायक आज गांधी जी की वेशभूषा में दिखे. मसलन 14 साल से पंचायत सहायक स्थाई नहीं हो पाए, इसलिए विरोध स्वरूप पंचायत सहायक हर जिले में आंदोलन पर उतरे. सामूहिक रूप से अवकाश कर पंचायत सहायकों ने पहले सरकारी काम को प्रभावित किया, फिर सड़क पर उतरकर आंदोलन किया.

8 फरवरी को विधानसभा का करेंगे घेराव
पंचायत सहायकों ने ये ऐलान किया है कि 8 फरवरी को राजस्थान विधानसभा का घेराव करेंगे. राजस्थान के 27 हजार से पंचायत सहायक एक बार फिर से सरकार को अपना वादा याद दिला रहे हैं. सत्ता में आने से पहले कांग्रेस सरकार ने पंचायत सहायकों को स्थाई करने वादा किया था, उसी वादे अब पंचायत सहायक बार-बार सरकार को याद दिला रहे हैं लेकिन यह पहली बार नहीं है कि जब सरकार का वादा याद दिलाना पड़ रहा है बल्कि इससे पहले ही बीजेपी सरकार में 5 साल तक वादे याद दिलाने रही. सरकारों को वादे याद दिलाते-दिलाते पंचायत सहायकों का वनवास खत्म हो गया लेकिन अब तक सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया.
फिर से होगा आंदोलन
ऐसे में अब पंचायत सहायक 8 फरवरी को जयपुर में बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं. पंचायत सहायकों ने विधानसभा का घेराव करने की चेतावनी दी है.












अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ में हुई भाजपा मोमासर मंडल कार्यसमिति की बैठक, सांवतसर में हुई भाजपा बापेऊ मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, पंचायत समिति में पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश।
बिग ब्रेकिंग । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेगवाल पहुंचे श्रीडूंगरगढ़। कार्यकर्ता कर रहे है स्वागत।
इस विटामिन की कमी वाले लोगों को खाना चाहिए बैंगन, साथ ही मिलेंगे ये 2 अन्य खनिज भी