Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

बजट घोषणा में श्रीडूंगरगढ़ को मिली अनेक सौगातें।श्रीडूंगरगढ़ मे करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की घोषणा होने पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा का आभार–विधायक ताराचंद सारस्वत

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 19 फरवरी 2025

श्री डूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने राजस्थान बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आज राज्य सरकार का बजट वित्त मंत्री श्रीमती दियाकुमारी ने पेश किया निश्चित रूप से दूरगामी सोच के साथ बनाया गया स्वागत योग्य बजट है जो प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के राजस्थान के चहुमुखी विकास की दूरदर्शी सोच को दर्शाता है।इस बजट में माननीय मुख्यमंत्री जी ने मेरे विधानसभा क्षेत्र श्री डूंगरगढ़ को विशेष ध्यान देते हुए अनेकों विकास कार्यों की घोषणा कर बहुत बड़ी सौगातें दी है। जिसमें नवीन औद्योगिक क्षेत्र की घोषणा ,शहरी जल योजना सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 80 करोड रुपए की घोषणा, 33 केवी जीएसएस हेमासर व डेलवा में बनवाने की घोषणा, ठुकरिया सर से लिखमादेसर कुन्तासर धीरदेसर चोटियांन होते हुए कीतासर भटियांन तक 22.80 किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया जाएगा जिसकी लागत 23करोड़ रुपए आएगी ,एनएच 11 जालबसर से उदारासर आड़सर लाछड़सर सीमा एसएच 06 तक सड़क 51 किलोमीटर बनवाई जाएगी जिस पर लागत 51 करोड रुपए आएंगे साथी ही कुचोर अथुनी से एस एच 20 बी फांटा होते हुए खेराज भोमिया गौशाला तक 6 किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया जाएगा जिसकी लागत 6 करोड़ 30 लख रुपए आएगी तथा बिग्गा बास रामसर से रुस्तम धोरा तक 8.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया जाएगा जिसकी लागत एक करोड रुपए आएगी ।साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी भजनलाल शर्मा ने पांच ट्यूबवेल बनाने की भी घोषणा की है तथा 3500 से अधिक आबादी वाले ग्राम पंचायत में खेल मैदान व ओपन जिम का निर्माण करवाया जाएगाइस बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखकर गरीब , महिलाओं, अन्नदाता किसानों, आदिवासियों, मध्यम वर्गीय कर्मचारियों, युवाओं ,व्यापारियों सहित सभी की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर पेश किया गया बजट है। बजट में प्रदेश के आधारभूत संरचना को मजबूती देने के साथ स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, गरीब कल्याण, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेश, कोशल विकास , वरिष्ठ नागरिक, महिला उत्थान समेत मध्यम वर्ग का पूरा ध्यान रखा गया है।गृह और रक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रयास किया गया है जो निश्चित रूप से सराहनीय योग्य है।दूरगामी विचारधारा के साथ पेश किए गए इस बजट की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।

 

error: Content is protected !!