श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 5 फरवरी 2025
लखासर गांव के पास बीती रात दो ट्रक आमने-सामने भिड़ गए। हादसे में एक ट्रक का ड्राइवर दोनों ट्रकों के बीच फंस गया, उसे गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया है, जहां इलाज चल रहा है।देर रात करीब तीन बजे बीकानेर से जयपुर की ओर जा रहे ट्रक और श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की ओर आ रहे ट्रक में टक्कर हो गई। बीकानेर से जा रहे ट्रक में कोलायत की मिट्टी भरी हुई थी, जबकि सामने से आ रहे ट्रक में चारा भरा हुआ था। दोनों ट्रक आमने-सामने टकराए, इससे बीकानेर से जा रहे ट्रक के चालक के दोनों पैर ट्रकों के बीच में फंस गए। उसे बड़ी मुश्किल से ट्रक से बाहर निकाला गया। चारे से भरा ट्रक सड़क से नीचे उतर गया, वहीं मिट्टी से भरा ट्रक आगे जाकर पलट गया। इस हादसे में घायल 24 वर्ष के संजू निवासी बच्छासर को राहगीरों और लखासर टोल नाके की टीम ने पहले श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां से पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर है लेकिन दोनों पैरों को गंभीर चोट आई है। पुलिस ने दोनों ट्रकों को सड़क से हटा दिया है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।