Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

धर्मास में राजकीय माध्यमिक विद्यालय में मनाया धूमधाम से वार्षिकोत्सव। रंगारंग सांस्कृतिक प्रोग्राम के साथ भामाशाहों ने दिया विद्यालय में योगदान।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 25 जनवरी 2025

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धर्मास में आज वार्षिकोत्सव समारोह 2025 का आयोजन प्राचार्य श्री अरविंद कुमार तनाण की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री अमराराम जी पवार और विशिष्ट अतिथि भंवर लाल जी बना रहे विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई वर्ष 2024 में राजकीय सेवा में चयनित धर्माश के युवाओं को प्रशस्ति पत्र और समृति प्रतीक चिन्ह देकरकर सम्मानित किया गया इस दौरान विद्यालय विकास हेतु धरमास के विभिन्न भामाशाहों द्वारा आर्थिक सहयोग दिया विद्यालय द्वारा पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षा और स्थानीय परीक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र मोमेंट देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम के मंच संचालन श्री लक्ष्मी नारायण भादू एवं श्रीमती शारदा चौधरी के द्वारा किया गया। इस दौरान श्री संजय चौधरी श्रीमती संगीता श्री शिवराज सिंह शेखावत श्री कमलेश कुमार श्री चांदरतन शर्मा अमनश्री मीणा अंकिता श्रीमती भावना कुमारी ममता श्री किशन लाल सांखला श्री मोटाराम जी पवार श्री मनोज कुमार राजपूत श्री मदन मेघवाल का सहयोग रहा तथा इस दौरान विद्यालय मैं पुराने कुंड के जिर्णोद्धार के लिए श्री शंकर लाल जाखड़ ( हिरावतान ) के द्वारा विद्यालय परिवार को ₹100000 की सहयोग राशि भेंट की गई

error: Content is protected !!