Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ राजकीय माध्यमिक विद्यालय बाना में वार्षिकोत्सव समारोह मनाया।भामाशाहों ने दिया आर्थिक सहयोग।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 24जनवरी 2025

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाना में आज वार्षिकोत्सव समारोह 2025 का आयोजन प्राचार्य पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल बाना और विशिष्ट अतिथि CBEO श्री डूंगरगढ़ ओमप्रकाश प्रजापत रहे।विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।वर्ष 2024 में राजकीय सेवा में चयनित बाना के युवाओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान विद्यालय विकास हेतु बाना के विभिन्न भामाशाहों द्वारा आर्थिक सहयोग दिया गया।विद्यालय द्वारा पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षा और स्थानीय परीक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।प्राचार्य पवन कुमार शर्मा द्वारा आज के दिवस के विशेष महत्व बताते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनके जीवन से प्रेरणा लेने और राष्ट्रप्रेम के भाव को जीवन में अंगीकार करने को कहा।सभी भामाशाहों का आभार प्रकट किया गया।कार्यक्रम का प्रभावी मंच संचालन राजू शर्मा द्वारा किया गया।इस दौरान पवन कुमार माली, ममता कुमारी, नौरंग लाल, सुरेश कुमार, कपिल मुनि, प्रेम कुमार, शंकर सिद्ध, सीताराम , मनोज, कविता सिद्ध, पूरण चंद, प्रग्येश, सुभाष चंद, वंदना मोहिल, संगीता, रामदेव, बुधाराम का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!