Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ महापुरुष समारोह समिति द्वारा 13 जनवरी को आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा युवा रत्न सम्मान।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 12 जनवरी 2025

महापुरुष समारोह समिति की बैठक श्रीगोपाल राठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में संस्था द्वारा स्वामी विवेकानंद जयन्ती के अवसर पर युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन हेतु प्रदान किए जाने वाले इस वर्ष के युवा रत्न सम्मान की घोषणा की गई है । पुरस्कार चयन कमेटी के सदस्य निर्मल कुमार पुगलिया ने बताया कि न्यायिक क्षेत्र में आरजेएस महिमा दुगड़, समाजसेवा के क्षेत्र में अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी के रौशन अली तेली, कला क्षेत्र में आर्टिस्ट सुमित श्याम सुखा, चिकित्सा क्षेत्र में स्वास्थ्य मार्गदर्शक पवन नाइ, योग के क्षेत्र में जयकिशन दातवानी, खेल क्षेत्र में गोल्ड मेडलिस्ट आदित्य तावणिया श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय को देने का निर्णय चयन कमेठी द्वारा लिया गया है । संस्था अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने बताया कि अलग अलग क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ कार्य प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाएं युवाओं के लिए रॉल मॉडल है । समाज एवं राष्ट्र की भावी पीढ़ी युवाओं को उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन हेतु संस्था द्वारा सतत रुप से प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है । संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने बताया कि 13 जनवरी को 11बजे रमन आई टी आई कॉलेज श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित होने इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमा मित्तल उपखण्ड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़, विशिष्ट अतिथि डॉ राजीव सोनी ब्लॉक सी एम एच् ओ श्रीडूंगरगढ़ के आतिथ्य में युवा रत्न सम्मान प्रदान किया जाएगा । बैठक में संस्था सदस्य तुलसीराम चोरड़िया, सत्यदीप, विजय महर्षि, कुम्भाराम घिंटाला, ललित बाहेती, सुरेश भादानी, अशोक पारीक उपस्थित रहे ।

 

 

error: Content is protected !!