Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन, CM गहलोत ने जताया शोक

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 20 जनवरी 2021 राजस्थान की राजनीति के लिए एक और दुखद खबर आई है. उदयपुर की वल्लभनगर सीट से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शक्तावत के निधन पर शोक जताया है. इसके साथ ही आज की कैबिनेट की बैठक भी स्थगित हो गई है. वहीं सुबह 11 बजे प्रस्तावित ‘दिशा’ की बैठक भी स्थगित हो गई है. शक्तावत लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पिछले 15 दिन से सीएम गहलोत उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे थे.

गजेंद्र सिंह शक्तावत उदयपुर जिले की सबसे चर्चित रहने वाली विधानसभा सीट वल्लभनगर से दूसरी बार विधायक थे. शक्तावत पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे गुलाबसिंह के पुत्र है. गत विधानसभा चुनाव में शक्तावत को सबसे ज्यादा वोट मिले थे. दूसरे नम्बर पर रणधीर सिंह और भाजपा के उदयलाल तीसरे स्थान पर रहे थे. गजेंद्र सिंह शक्तावत सचिन पायलट खेमे के माने जाते थे.

error: Content is protected !!