Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के विकाश के लिए लगातार सक्रिय विधायक आज मिले उप मुख्यमंत्री से क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर हुई बातचीत।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 27 दिसंबर 2024

श्रीडूंगरगढ़  विधायक श्री ताराचंद सारस्वत ने जयपुर में उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाकात की। विधायक ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की सड़कों की स्थिति से अवगत करवाया। श्री डूंगरगढ़ बाईपास व विभिन्न सड़कों के निर्माण एवं रखरखाव से जुड़े प्रस्ताव दिए। उन्होंने बजट घोषणा से जुड़े कार्यों के संबंध में भी चर्चा की। विधायक ने कहा कि राज्य सरकार के मौजूदा कार्यकाल के पहले वर्ष में क्षेत्र को अनेक सौगातें मिली। आगे भी जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से स्वीकृत करने की बात कही। विधायक ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन की संभावनाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों में धार्मिक स्थल है जिनमें से पूनरासर, लखासर, तोलियासर, बिग्गा, आड़सर,रीड़ी,मसूरी, गुसाईसर बड़ा (थेह) और लिखमादेसर आदि क्षेत्रों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इन्हें धार्मिक पर्यटन क्षेत्र की दृष्टि से विकसित किया जा सकता है।

 

error: Content is protected !!