श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 25 दिसंबर 2024
आज दिनांक 25 दिसम्बर 2024 को दोपहर तीन बजे बालिका आदर्श विद्या मंदिर के पावन परिसर में मातृ शक्ति एवं मातृ भारती संगठन के संयुक्त तत्वावधान में माताओं व बहनों द्वारा कीर्तन एवं भजनों पर नृत्य प्रस्तुति कर बेहद सुन्दर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य कंचन व्यास ,मातृ भारती संगठन की अध्यक्ष एवं सत्संग प्रमुख भगवती पारीक , मातृ शक्ति संगठन की सहायक संयोजिका मीना मोरवानी, दुर्गावाहिनी की संयोजिका बहन लक्ष्मी ,विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं 100 से अधिक की संख्या में मातृ शक्ति मौजूद रही।कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष शर्मा,मंजू पारीक,पूजा मित्तल,सीमा पारीक एवं श्रेया भादु ने भजनों की प्रस्तुति दी।विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा श्री डूंगरगढ़ इकाई में कुछ दिनों पहले ही मातृशक्ति संगठन की नई कार्यकारिणी गठन कर परिवार एवं समाज में संस्कारों का संवर्धन और राष्ट्र चेतना के निर्माण के सार्थक उद्देश्य हेतु मातृ शक्ति को संगठित करने का अच्छा प्रयास किया गया है।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।