Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ राइजिंग राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क साईकिल वितरण योजना मिली साइकिल व्यक्त की प्रसन्नता

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 12 दिसंबर 2024

क्षेत्र के राउमावि सातलेरा में मुख्यमंत्री निःशुल्क साईकिल वितरण योजना के अंतर्गत कक्षा 09 की बालिकाओं को निशुल्क साईकिलें वितरित की गई।विद्यालय में एस डी एम सी सचिव मुकेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज साईकिल वितरण कार्यक्रम में जैसलसर सरपंच रामप्यारी देवी जाखड़, एस डी एम सी सदस्य बजरंगलाल तावणियाँ और विद्यालय के प्राचार्य नौरत मल सारस्वत उपस्थित रहे।कक्षाध्यापक लल्लू राम मीणा ने जानकारी दी कि विद्यालय में वर्तमान सत्र 2024-25 में कक्षा 09 में अध्ययनरत कुल 13 बालिकाओं को निःशुल्क साईकिलें अतिथियों के करकमलों से वितरित की गई।इस अवसर पर विद्यालय में लाभकारी योजना प्रभारी अमरचंद जाखड़ ने राज्य सरकार की शिक्षा विभाग में संचालित लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की।नुजल काजी ने कार्यक्रम का सफल संयोजन किया।विद्यालय स्टॉफ सुरेश हर्षवाल,नीलम कँवर,पुष्पा, सुमम कुमारी,वन्दना मिश्रा और अनुराधा ने उक्त साईकिल वितरण कार्यक्रम में अमूल्य सहयोग दिया।

error: Content is protected !!