Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पालिका चुनाव में सबसे बड़ा उलटफेर, हॉट सीट बनी वार्ड नं 6 से उठा पर्चा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 19 जनवरी 2021

नगर पालिका चुनाव 2021 में श्री डूंगरगढ़ कस्बे की हॉट सीट बन चुके वार्ड संख्या 6 से बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब यहां से निर्दलीय पर्चा भर चुके आशीष जाड़ीवाल ने अपना पर्चा उठा लिया है । गौरतलब है कि आशीष जाड़ीवाल श्री डूंगरगढ़ के पूर्व विधायक किसनाराम नाई के पोते हैं और नाई ने श्री डूंगरगढ़ विकास मंच के बैनर तले चुनाव लड़ने का ऐलान किया हुआ है। नामांकन वापसी के आज अंतिम दिन आशिष जाड़ीवाल ने अन्य वार्डों में लड़ रहे अपने विकास मंच के प्रत्याशियों के लिए प्रचार प्रसार करने के लिए आज नामांकन वापस उठा लिया है ताकि वो अपनी धर्मपत्नी जो कि वार्ड नं 5 से चुनाव लड़ रही है उनके व विकास मंच से लड़ रहे अन्य प्रत्याशियों को मजबूती प्रदान कर सके। इसी वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी विनोद माली ने भी अपना नामांकन वापस लेते हुए कहा कि चुनाव में किसी की जीत और किसी की हार होती रही है परंतु आपसी भाईचारा हमेशा जीतना चाहिए। इसी वार्ड से असगर अली व रुबीना बानो ने भी कॉंग्रेस का समर्थन करते हुए अपने नामांकन वापस ले लिए है।
इन पर्चों के वापस उठने के बाद अब वार्ड न 6 में मुकाबला काफी रोचक हो गया है। अब इस सीट पर भाजपा व कॉंग्रेस में सीधी टक्कर होगी

रिपोर्ट-अनिल धायल

error: Content is protected !!