Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

विश्व प्रसिद्ध काल भैरू मंदिर तोलियासर में दो दिवसीय जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।आज सुबह विशाल रक्तदान शिविर चालू।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 23 नवंबर 2024

तोलियासर गांव स्थित विश्वरक्षक बाबा भैरव नाथ का दो दिवसीय जन्मोत्सव श्री भैरव भक्त मण्डल श्रीडूंगरगढ़ के नेतृत्व में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। महोत्सव के पहले दिन रात को भैरव अष्टोत्तर शतनाम जप और महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। इसके बाद भक्तों ने बाबा के जन्मोत्सव पर केक काटकर और लड्डुओं का भोग लगाकर खुशियां मनाईं। इस दौरान भक्तों ने जमकर आतिशबाजी की और बाबा का गुणगान किया।महोत्सव के आज दूसरे दिन सुबह 9 बजे विशाल रक्तदान शिविर शुरू हो चुका है, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों और युवा भाग लेकर सामुदायिक सेवा में योगदान देने पहुँचे है। इसके साथ ही बाबा भैरव नाथ की जोत प्रज्वलित की गई और महाप्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।भक्त मंडल के सदस्य रतन लाल गंग, जयकिशन बाहेती, पवन मोदी, विमल चुरा, देवेंद्र उपाध्याय, प्रशांत पारीक, श्या इंडिया, विष्णु शास्त्री, छोटूराम सैन, आदर्श व्यास, बटुका जाहरा, आशीष चुरा, पवन उपाध्याय, मुनिराम नाई और कमल नाई समेत कई प्रमुख लोग आयोजनमंडल के संरक्षक सुरेंद्र सेठिया ने बताया कि बाबा भैरव नाथ की दिव्यता और शक्ति का स्मरण करते हुए यह महोत्सव भक्ति, सेवा और सामुदायिक एकता का प्रतीक बन गया है। भक्तों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए आयोजन को सफल बनाने में सभी ने उत्साहपूर्वक योगदान दे रहे है।मंडल ने सभी श्रद्धालुओं से बाबा के आशीर्वाद प्राप्त करने और रक्तदान शिविर सामुदायिक सेवा में भागीदार बनने की अपील की है।

 

error: Content is protected !!