श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 21 नवंबर 2024
श्रीडूंगरगढ़ उपखंड कार्यालय के सामने ट्रॉमा सेंटर बनाने की मांग को लेकर धरना लगातार चल रहा है आज पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारी महिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में धरनार्थी उपखंड कार्यालय में पहुंचे और जब पुलिस ने गेट बंद करने का प्रयास किया तो जबरन धक्कामुकी करते हुए उपखंड कार्यालय में दाखिल हो गए और उपखंड मजिस्ट्रेट उमा मित्तल के चेंबर में घुस गए। पूर्व विधायक गिरधारी महिया ने उपखंड अधिकारी के सामने ट्रॉमा सेंटर में हो रही लेट लतीफी को लेकर अपना आक्रोश जताया। उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने ब्लॉक सीएमओ डॉक्टर राजीव सोनी व श्री डूंगरगढ़ उप जिला अस्पताल प्रभारी श्री किशन बिहानी को तुरंत प्रभाव से उनके कार्यालय में पहुंचने के निर्देश दिए कुछ समय बाद दोनों अधिकारी वहां पहुंचे तो उनसे वार्ता की गई । चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जब तक उच्च स्तर से नक्शा बनकर नहीं आ जाता तब तक एमओयू होना संभव नहीं है और जैसे ही उच्च स्तर से आदेश मिलेंगे वह आगे की कार्रवाई के लिए तैयार हैं। वहीं पूर्व विधायक की गिरधारी महिया ने एसडीएम से इस मामले में दखल देने की मांग की और कहा कि जल्द से जल्द एसडीएम इस पर उच्च अधिकारियों से वार्ता करके भामाशाह के साथ अनुबंध करवाने का प्रयास करें और धरातल पर काम करवाया जाए ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके वरना बड़े आंदोलन के लिए प्रशासन तैयार रहे । उपखंड अधिकारी ने इसके बाद सीएमएचओ से बात की और इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आग्रह किया। इस प्रदर्शन में पूर्व विधायक गिरधारी महिया युवा आशीष जाड़ीवाल मूलाराम भादू सोम शर्मा एडवोकेट धर्माराम कुकना श्याम सुंदर आर्य राजेंद्र स्वामी हरिप्रसाद सिखवाल मुखराम सहित बड़ी संख्या में धरनार्थी मौजूद रहे ।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।