Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ विश्व हिंदू परिषद प्रखंड की सत्संग बैठक का हुआ आयोजन।बैठक में प्रदेश ओर प्रांत स्तर के मंत्री शामिल हुवे।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 19 नवंबर 2024

विश्व हिंदू परिषद प्रखंड की एक सत्संग बैठक का आयोजन बजरंग दल जिला संयोजक वासुदेव जी के घर पर किया गया।बैठक में अखिल भारतीय सह सत्संग प्रमुख श्री महेंद्र भाई(दादा) वैधक और प्रांत मंत्री श्री परमेश्वर जी शामिल हुवे।बैठक में सत्संग करने पर काफी कुछ ऊर्जावान बाते दादा भाई ने बताई, उन्होंने अपने व्यक्तव्य में कहा की आज हर इंसान तनावपूर्ण स्थिति में अपना जीवन यापन कर रहा है, ऐसे में सिर्फ हरि भजन और सत्संग से ही जीवन में सुख,शांति और समृद्धि को प्राप्त कर सकता है।उन्होंने लगभग एक घंटे चली बैठक में काफी भजनों का उच्चारण भी करवाया और कहा की इस वक्त पूरे भारत में लगभग 30000 साप्ताहिक सत्संग केंद्रों पर सत्संग का आयोजन निरंतर हो रहा है, साथ ही बताया की अपने आप को ईश्वर से जोड़ो तभी स्वयं का कल्याण हो सकता है। उन्होंने स्वामी विवेकानन्द के बारे में बताया कि कैसे रामकृष्ण परमहंस जैसे गुरु ने नरेंद्र को विवेकानन्द बनाया और समग्र विश्व के कल्याण के मार्ग को प्रशस्त किया।प्रांत मंत्री महोदय ने भी काफी ओज पूर्ण व्यक्तव्य दिया ।बैठक में संरक्षक भंवर जी दुगड़,जिला अध्यक्ष जगदीश जी स्वामी,बजरंग दल जिला संयोजक वासुदेव सारस्वत,प्रखंड अध्यक्ष श्याम जी जोशी,उपाध्यक्ष अशोक जी नाई,प्रखंड मंत्री दीपक सेठिया,नगर मंत्री मनीष नौलखा, धर्म जागरण प्रमुख अशोक जी बेद, गौ रक्षा प्रमुख भीखाराम जी सुथार, प्रशासन प्रमुख फतेह सिंह जी जांगिड़,सत्संग प्रमुख त्रिलोक जी प्रजापत, सदस्य गोपाल चुरा,बजरंग मूंदड़ा आदि अनेक सदस्य मौजूद रहे। अंत में जिला अध्यक्ष महोदय ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए भारत माता की जय जयकार के साथ बैठक समाप्ति की घोषणा की।

error: Content is protected !!