Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ अधिवक्ता संघ ने किया भामाशाह एड ज्याणी का सम्मान, कोर्ट परिसर मे हुआ कार्यक्रम

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 16 नवंबर 2024

श्रीडूंगरगढ़ अधिवक्ता संघ द्वारा कोर्ट परिसर मे सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर भामाशाह अधिवक्ता बजरंग ज्याणी का सम्मान किया गया। बार ऐसोसीयसन द्वारा अधिवक्ताओं की क्रिकेट टीम को विभिन्न सामान खरीदने के लिए एडवोकेट बजरंग ज्याणी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया है। कार्यक्रम के दौरान ही कुछ अन्य अधिवक्ताओं द्वारा भी सहयोग की घोषणा की गई। बार अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत द्वारा भामाशाह से सभी को प्रेरणा लेने की बात कहते हुए आभार ज्ञापित किया। इस दौरान ओमप्रकाश पंवार, लेखराम चौधरी, पूनमचंद मारु, गोपीराम जानू, राधेश्याम दर्जी, अनिल धायल, गोपाल पारीक, नारायण जोशी, ललित मारु, मांगीलाल नैन, केके राजपुरोहित, जगदीश बाना, रामलाल नायक, पंकज पंवार, असलम खान, किशन स्वामी, सुखदेव व्यास, कैलाश व्यास, बृजलाल बारोटिया, ओमप्रकाश मोहरा, संजय बोहरा, गणेश मेघवाल, अबरार मोहम्मद, रोहित पालीवाल, समेत तमाम अधिवक्ता व टाइपिस्ट मालचंद स्वामी, भगवानाराम नैन, आसिफ चांगल उपस्थित रहे । गौरतलब है की कल बीकानेर मे हुए बार संघ के क्रिकेट टूर्नामेंट मे अधिवक्ता संघ की टीम के खिलाड़ी अनिल धायल, किशन स्वामी, ओमप्रकाश मोहरा व असलम खान का शानदार प्रदर्शन रहा था जिसके बाद टीम का प्रदर्शन देखते हुए बार संघ के सदस्यों द्वारा टीम को सहयोग करने की सार्थक चर्चा के बाद कई भामाशाह सहयोग करने आगे आये है

error: Content is protected !!