श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 9 नवंबर 2024
श्रीडूंगरगढ़ के पास हेमासर क्षेत्र में नेशनल हाईवे 11 पर कार और बाइक के बीच टक्कर में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, हेमासर निवासी 35 वर्षीय पवन कुमार पुत्र किशनलाल ब्राह्मण और संजय पुत्र किशनलाल ब्राह्मण इस हादसे में घायल हो गए। सूचना मिलते ही एपीजे अब्दुल कलाम की एंबुलेंस ने घायलों को तत्परता से श्रीडूंगरगढ़ के उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर होने के कारण बीकानेर रैफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि दोनों घायल बाइक पर श्रीडूंगरगढ़ से हेमासर की ओर जा रहे थे, जबकि कार श्रीडूंगरगढ़ की तरफ से आ रही थी। वहीं मिली जानकारी के अनुसार कार व बाइक सवार एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।