Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ ट्रॉमा सेंटर संघर्ष समिति ने आज उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया।कल से उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 4 नवंबर 2024

ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ़ के बैनर तले आज 21वे दिन भी धरना जारी रहा। सरकार व भामाशाह के बिच में ट्रॉमा सेंटर निर्माण में आ रही गतिरोध को शीघ्र निपटारा करके आम जनता के हित में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण शीघ्र करने तक शांतिपूर्वक अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। संघर्ष समिति ने आज उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और कहा कि सरकार धरने पर बैठे लोगों की परीक्षा न ले ओर जल्द से जल्द ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य चालू करे।धरना स्थल पर सेकड़ो नागरिकों की उपस्थित रही जिसमें, पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया ,राजेन्द्र स्वामी श्रीडूंगरगढ़,आशिष जाड़ीवाल,हरि सिखवाल, डॉ सीमा जैन ,डॉ चेतन स्वामी, प्रकाश गांधी,अयूब तँवर,मुकेश ज्याणी,श्यामसुंदर आर्य, भंवरलाल प्रजापत , मदनलाल प्रजापत,,जावेद बहलीम ,शौक़ीम काजी सांवरमल सहू ,मनोज तावनिया, हीरालाल साँखला,चुन्नीलाल टाडा,अनमोल मोदी, तिलोकाराम मेघवाल ,मोहनलाल भादू,करण जाड़ीवाल,शेखर रैगर,आरिफ चुनघर,धर्माराम कूकना,देवेंद्र स्वामी,गायत्री मेघवाल,दुर्गा प्रजापत एवं समस्त ट्रॉमा सेंटर निर्माण समिति सदस्य।

error: Content is protected !!