Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

विधायक ताराचंद सारस्वत ने श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार में पहुंचकर व्यापारियों से किया दीपावली राम-राम सुरक्षा तथा ट्राफिक व्यवस्था के लिए प्रशासन को किया अलर्ट

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 31 अक्टूबर 2024

श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत मुख्य बाजार में घूमते हुए व्यापारियों से दीपावली की राम रमी की तथा प्रशाशन को सुरक्षा व्यवस्था तथा ट्राफिक व्यवस्था के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए ।इस दौरान विधायक सारस्वत ने लक्ष्मी स्वरूप कन्या से दीपक खरीदते हुए सभी व्यापारियों को सुखद व्यापार की शुभकामनाएं दी ।विधायक सारस्वत के साथ ।औजाद रहे मंडल अध्यक्ष महावीर प्रजापत,पार्षद जगदीश गुर्जर,अरुण पारीक,महेश राजोतिया,भवानी प्रकाश तावणीयां,मांगीलाल राठी,रामसिंह राजपुरोहित,विक्रम सिंह शेखावत,लोकेश गौड़,पृथ्वीराज,मनोज कायल सहित क्षेत्रीय व्यापारी एवं नागरिकों ने दीपावली की राम-रमी की ।

error: Content is protected !!