Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कार्यरत नर नारायण सेवा संस्थान ने दीपावली के उपलक्षय पर 53 जरूरत मंद परिवारों मे खुशियाँ पहुंचाई है।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 29 अक्टूबर 2024

नर नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक धनराज जस्सू रोड़ा वाले ने बताया है की प्रत्येक वर्ष की तरफ इस वर्ष भी दीपावली के उपलक्षय पर संस्थान के अंतर्गत गोद लिए हुवे सभी जरूरत मंद परिवारों के घर मिठाई, भुजिया, पूजा सामग्री, दीपक और बच्चों के लिए नए कपड़े संस्थान के सहयोग कर्ताओ के सहयोग से और सेवादारों अथक प्रयास से संस्थान अध्यक्ष सुषमा श्याम करनानी और आनंद जोशी की देख रेख मे वितरित किये गए है संस्थान की तरफ से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के आस पास के गांवो के अलावा बीकानेर, बाड़मेर, अलवर से भी जरूरत मंद परिवार गोद लिए हुवे है इन सभी जरूरत मंद परिवारों मे प्रत्येक महीने तय समय पर राशन सामग्री भी पहुंचाई जाती है संस्थान सभी को दीपावली की सुभकामनाओ के साथ साथ ये भी अपील करती है आप भी किसी असहाय जरूरत मंद के जीवन मे दीपावली की खुशियाँ पहुंचाने का नेक कार्य जरूर करे

error: Content is protected !!