Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ देर रात हुआ भयंकर सड़क हादसा।ट्रेलर ओर कैम्पर की आपने सामने की टक्कर से दो युवकों की मौत। टायर फटने से अनियंत्रित हुई थी गाड़ी के परखच्चे उड़े।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 22 अक्टूबर 2024

श्रीडूंगरगढ़ में ट्रेलर और कैम्पर की आमने-सामने की टक्कर में 2 युवकों की मौत हो गई। हादसा सोमवार रात करीब 11 बजे सरदारशहर-श्रीडूंगरगढ़ स्टेट हाईवे पर हुआ। दोनों युवकों के शव कैंपर में बुरी तरह फंस गए थे। काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से शवों को गाड़ी से बाहर निकाला गया।

कैंपर के परखच्चे उड़े

ट्रेलर श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रहा था और कैंपर सरदारशहर की तरफ जा रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि कैंपर के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को दी गई। पुलिस से पहले आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति व डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सोसायटी के सेवादार एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। इतने में पुलिस भी पहुंच गई। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद कैम्पर में सवार 2 लोगों को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया। दोनों को एंबुलेंस से उपजिला अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद लगा जाम

पुलिस के अनुसार, हादसे में ऊपनी निवासी अमरचंद पुत्र सूरजमल सिद्ध और देवेश उर्फ मोनू जाखड़ निवासी सरदारशहर की जान चली गई है। कहा जा रहा है कि टायर फटने से कैंपर अनियंत्रित होकर ट्रेलर से जा भिड़ी। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया और पुलिस ने क्रेन की सहायता से दोनों वाहनों को मौके से हटवाया। इसके बाद गाड़ियों की आवाजाही शुरू हुई।

error: Content is protected !!