Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

डेंगू से करें बचाव ,आयुर्वेद विभाग ने पिलाया सातलेरा स्कूल में काढ़ा, विद्यार्थी रहें नीरोग।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 18 अक्टूबर 2024

क्षेत्र के गाँव सातलेरा के स्कूलों में आज आयुर्वेद विभाग के राजकीय आयुर्वेद औषधालय सातलेरा के द्वारा मौसमी बीमारियों डेंगू आदि की रोकथाम के लिए आयुर्वेदिक क्वाथ काढ़ा बनाकर विद्यार्थियों और कार्मिकों को काढ़ा पिलाया गया।राउमावि सातलेरा प्रिंसिपल नौरत मल सारस्वत ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुर्वेद विभाग से डॉ रोशनी गोस्वामी, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, राजकीय आयुर्वेद औषधालय सातलेरा के नेतृत्व में आयुर्वेदिक क्वाथ काढ़ा विद्यालय में तैयार करके 153 विद्यार्थियों और 10 कार्मिकों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। विद्यालय के सम्पूर्ण स्टाफ का सहयोग रहा।राउमावि सातलेरा के कक्षा 12 के छात्रों मुन्नीराम जाखड़, सुनील कुमार का विशेष सहयोग रहा।डॉ रोशनी गोस्वामी ने बताया कि ग़ांव सातलेरा के निजी विद्यालय श्री वीर बिग्गाजी शिक्षण संस्थान में भी कुल 85 विद्यार्थियों और 10 शिक्षकों को क्वाथ काढ़ा पिलाया गया।

error: Content is protected !!