Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की बड़ी कारवाई। हथकड़ शराब की तीन जारिकेन 103 लीटर शराब मौके से जब्त की।आरोपी मौके से फरार।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 18अक्टूबर 2024

रेंज आईजी ओम प्रकाश पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक निकेत पारीक के सुपरविजन में आज सूर्य उगने से पहले ही पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला और हथकड़ शराब बेचने वाले आरोपियों के घर पर पुलिस ने धावा बोल दिया। थाना अधिकारी इंद्र कुमार से मिली जानकारी के अनुसार पुनदलसर गांव में हथकड़ शराब बेचने की जानकारी पुलिस को मिली थी जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर घर को घेरा गया तो घर में तीन जरीकेन रखे हुए मिले उसमें बेचने के लिए हथकड़ शराब भरी हुई थी। पुलिस ने तीन जरीकेन में 103 लीटर हथकढ़ शराब को जब्त किया गया वही आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी बालू सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी पुनदलसर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना अधिकारी इंद्र कुमार सब इंस्पेक्टर मलकीत सिंह कांस्टेबल राजेश कुमार महिपाल राजवीर विनोद महेश बद्री लाल उजाला QRT टीम के प्रेम कुमार योगेश किशन लाल रणधीर रविंद्र कुमार गोपी राम डीआर रामनिवास राकेश कुमार की टीम द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

error: Content is protected !!