Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति का दूसरे दिन धरना जारी रहा।सरकार से अनुरोध जल्द से जल्द बने ट्रॉमा सेंटर।पढ़े धरना प्रदर्शन की खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 16 अक्टूबर 2024

ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ़ के बैनर तले आज दूसरा दिन भी धरना जारी रहा सरकार व भामाशाह के बिच में ट्रॉमा सेंटर निर्माण में आ रही गतिरोध को शीघ्र निपटारा करके आम जनता के हित में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण शीघ्र करने तक शांतिपूर्वक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। धरने स्थल पर 55 नागरिकों की उपस्थित रही जिसमें प्रमुख हरि प्रसाद सिखवाल, राजेंद्र स्वामी, आशीष जाड़ीवाल, सोहनलाल ओझा, के के जांगिड़, प्रेम कुमार सिखवाल, बाबूलाल रेगर, अयूब तवर,प्रकाश गांधी, सरवर मिस्त्री, शूरवीर मोदी, मदन सोनी ,मदन मेघवाल, श्रीमती सोनिया तोलियासर, कमल मेघवाल बापेउ, उमेद मुगल, शरीफ सिलावट ,आमिर खान ,श्री राम भादू ,पवन कुमार शर्मा धर्मास, अकबर लूहार एवं समस्त ट्रॉमा सेंटर निर्माण समिति सदस्य

error: Content is protected !!