श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 15 अक्टूबर 2024
श्रीडूंगरगढ़। अक्टूबर के महीने में लगभग पूरे महीने त्यौहार, पर्व और विशेष दिनों के कारण मंदिरों में श्रद्धालुओं का आवागमन निरन्तर बना हुआ है। कस्बे के पश्चिम दिशा में कोस धोरा स्थित पूनरासर हनुमान मंदिर में आगामी 16और 17अक्टूबर को भव्य कार्यक्रम होने जा रहे हैं। मंदिर के अध्यक्ष हरिप्रसाद जोशी ने बताया कि 16अक्टूबर बुधवार को मंदिर में बाबा हनुमान के भोग लगाने के बाद भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें कोई भी श्रद्धालु आकर भंडारे के प्रसाद को ग्रहण कर सकता है। जोशी ने बताया कि गुरुवार 17अक्टूबर को जागरण का आयोजन भी रखा गया है जिसमें क्षेत्र के भजन गायकों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी। दो दिवसीय आयोजन को लेकर अध्यक्ष हरिप्रसाद जोशी सहित संदीप व्यास, राजू पाण्डिया, भगवान सुथार, विजयराज नाई सहित कार्यकर्ताओं की टीम जुटी हुई है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।