Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

आधा राजस्‍थान बर्ड फ्लू से प्रभावित, अब तक 5,540 पक्षियों की मौत

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।19 जनवरी 2021 राजस्थान में सोमवार को 245 और पक्षियों की मौत हो जाने से राज्य में अब तक कुल 5540 मृत पक्षी  मिल चुके हैं. राज्य के 33 जिलों में से 17 जिले ‘बर्ड फ्लू’ संक्रमण से प्रभावित हैं. पशुपालन विभाग के अनुसार, 27 जिलों में पक्षियों के 267 नमूनों में से 67 नमूनों की जांच में संक्रमण पाया गया है. पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को 175 कौवे, 13 कबूतर, तीन मोर और 54 अन्य पक्षी मृत पाए गए.

राज्य में 25 दिसम्बर से अब तक 5,540 पक्षियों की मौत हो चुकी है. इनमें 3915 कौवे, 293 मोर, 432 कबूतर और 900 अन्य पक्षी शामिल हैं. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किसी भी जिले से ‘बर्ड फ्लू’ के कारण प्रवासी पक्षी की मौत नहीं हुई है. वहीं, राज्य के पॉल्ट्री फार्म बर्ड फ्लू संक्रमण से अब तक सुरक्षित हैं. पिछले कुछ दिनों में विभाग ने अलवर, भरतपुर, चूरू, श्रीगंगानगर, जोधपुर, बाड़मेर और जालौर से पक्षियों के नमूनों को जांच लिये भेजा था और उनकी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई. नागौर और बीकानेर जिलों की रिपोर्ट अब तक प्राप्त नहीं हुई है.

बता दें कि बीते बुधवार को खबर सामने आई थी कि 443 और पक्षियों की मौत हो गई. राज्य के 33 जिलों में से 17 जिले बर्ड फ्लू संक्रमण से प्रभावित हैं. जांच के लिए भेजे गए 251 नमूनों में से 62 नमूनों में संक्रमण पाया गया है. पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को 296 कौए, 34 कबूतर, 16 मौर और 97 अन्य पक्षियों की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, 25 दिसम्बर से अब तक राज्य में 4,390 पक्षियों की मौत हो चुकी है. विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि राज्य के पोल्ट्री फार्म बर्ड फ्लू संक्रमण से अब तक सुरक्षित है. पिछले कुछ दिनों में विभाग ने कोटा, बूंदी और झालावाड़़ पोल्ट्री फार्म के नमूनों को जांच लिये भेजा था और रिपोर्ट में नमूनों में संक्रमण नहीं पाया गया. उदयपुर जिला भी सुरक्षित है, क्योंकि वहां अभी तक मृत पक्षी नहीं पाए गए हैं.

error: Content is protected !!