Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सांसद एवं विधायक के प्रयासों से बेरासर में 33 केवी जीएसएस को जुलाई में स्वीकृत करवाया गया और इस विकास कार्य को मूर्त रूप देने के लिए आज विधायक ने किया जीएसएस का भूमि पूजन

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 10 अक्टूबर 2024

श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव बेरासर में केन्द्रीय मंत्री एवं बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल और श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने चुनावों में घोषणा की थी और इनके प्रयासों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही राजस्थान सरकार द्वारा जुलाई माह में योजनाओं की घोषणा करवाने के बाद उनकी स्वीकृति करवाने के साथ ही विधायक सारस्वत ने आज इन विकास कार्यों को धरातल पर भूमि पूजन के साथ दिया मूर्त रूप। इसी कड़ी में आज विधायक ताराचंद सारस्वत ने बेरासर गांव में 33 केवी जीएसएस के निर्माण कार्य को गति देने के लिए किया भूमि पूजन । बेरासर के भामाशाह महावीर सिंह, अमरसिंह, हड़मान सिंह बिका ने अपने पिता भोजराज सिंह बिका की स्मृति में 1 बीघा भूमि का दान विद्युत विभाग को जीएसएस निर्माण के लिए दिया।इस दौरान ग्रामवासियों ने बड़ी धूमधाम से विधायक ताराचंद सारस्वत का साफा ,माला पहनाकर स्वागत करते हुए इतनी जल्दी घोषणा,स्वीकृति और कार्य शुरू करवाने के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।इस दौरान मौजूद रहे सहायक अभियंता राजेश मीणा,वरिष्ठ कार्यकर्ता अमरसिंह बिका,पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़,मंडल अध्यक्ष गिरधारीलाल गोदारा,राजकुमार शर्मा,पूर्व सरपंच गिरधारीलाल सारण,तोलाराम शर्मा,आदुराम सारण,हरिराम सारण,श्रवण कुमावत, धूडाराम दर्जी,राजेंद्र सिंह,महावीर प्रसाद साध,गणेश कुमार सोनी,महेश राजोतिया,भवानी प्रकाश तावणीयां,राजूसिंह बिका, बुधराम राईका सहित सैंकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे । बेरासर गांव से वरिष्ठ कार्यकर्ता अमर सिंह बिका और समाजसेवी राजकुमार शर्मा ने विधायक सारस्वत का आभार व्यक्त करते हुए गांव की प्रमुख मांगों को रखा ।

error: Content is protected !!