Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

शराब बन्दी के विरुद्ध धरना अनवरत 36वें दिन जारी। ग्रामीणों ने प्रशासन को दी चेतावनी समय पर ध्यान नहीं दिया तो स्थिति बिगड़ सकती है।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 8 अगस्त 2024

गांव में शराब ठेका बन्द करने की मांग को लेकर 36वें दिन ग्रामीणों का धरना जारी है । युवाओं ने धरना स्थल पर नारे लगाकर अवैध शराब का ठेका बन्द करने की मांग कर रहे है । ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुवे बताया की प्रशासन ने शीघ्र ही हमारी मांग पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में ग्रामीण और युवा के जोश को देखकर लगता है कि स्थितियां बिगड़ सकती है । सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य के निर्देशन में ग्रामीण लम्बे समय से शांतिपूर्वक सत्यग्रही रूप में शराबबंदी के विरुद्ध आन्दोलनरत है । आज धरने पर एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य, नोरंगलाल, बीरबलराम, भींवाराम, लेखराम, राकेश, राजूराम सांसी, श्रवण राम, गोपालराम, सीताराम, मदनलाल, रामलाल, रामकुमार, किशन चोटिया आदि धरने पर बैठे ।

 

 

error: Content is protected !!