Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ शराब बन्दी के विरुद्ध धरना अनवरत 35 वें दिन जारी । जनतंत्र में सरकार एवं प्रशासन मूकदर्शक।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 7 अक्टूबर 2024

 

धीरदेसर चोटियां गाँव में शराब ठेका बन्द करने की मांग को लेकर 35वें दिन ग्रामीणों का धरना जारी है । सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य के निर्देशन में ग्रामीण लम्बे समय से शांतिपूर्वक सत्यग्रही रूप में शराबबंदी के विरुद्ध आन्दोलनरत है । ग्रामीणों ने धरने पर हुंकार भरते हुए कहा कि सरकार एवं प्रशासन अभी तक मूकदर्शक बने हुए है । हमारे सब्र की परीक्षा ले रहे है । आज धरने पर एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य, वार्डपंच मुन्नीराम, किशन चोटिया, बीरबलराम, ओमप्रकाश, हजारीप्रसाद, एडवोकेट बजरंगलाल, मन्नीराम, नोरंगलाल, लेखराम, सीताराम, रुपाराम सांसी, मुन्नीराम, राकेश, श्यामसिंह आदि धरने पर बैठे ।

 

 

 

error: Content is protected !!