Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

महापुरुष समारोह समिति ने प्रदान किया भंवरलाल भोजक “महात्मा गांधी स्मृति सम्मान” 2024 से सम्मानित। पढ़े खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 6 अक्टूबर 2024

 महात्मा गांधी की 155वीं जयन्ती के अवसर पर महापुरुष समारोह समिति श्री डूंगरगढ़ के तत्वावधान में रविवार को “महात्मा गांधी स्मृति सम्मान” समारोह नागरिक विकास परिषद भवन आडसर बास श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित हुआ। श्रीगोपाल राठी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि- समाजसेवी ओमप्रकाश राठी, विशिष्ट अतिथि एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य, मुख्यवक्ता सेवानिवृत्त उपकोषाधिकारी बजरंगलाल सेवग मंचस्थ रहे । समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था का प्रतिष्ठित 2024 का “महात्मा गांधी स्मृति सम्मान” गांधीवादी विचारधारा से ओतप्रोत, समाजसेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले भंवरलाल भोजक को प्रदान किया गया । भोजक को प्रशस्तिका, शॉल, प्रतीक चिहन प्रदान कर मंचस्थ अतिथियों द्वारा सम्मान से अलंकृत किया गया । समारोह में मुख्य अतिथि ओमप्रकाश राठी ने कहा कि गांधी के विचार मानवता के लिए कल्याणकारी है । आमजन गांधी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करें । विशिष्ट अतिथि एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य ने कहा कि गांधी ने अपनी सादगी एवं विचारों से ही देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई । आज देश नशा जैसी गम्भीर समस्याओं से जूझ रहा है , गांधी के सदाचारी विचारों पर चल कर राष्ट्र की भावी पीढ़ी को नशे जैसी बुराइयों से बचाया जा सकता है । मुख्यवक्ता बजरंगलाल सेवग ने गांधी दर्शन पर व्याख्यान देते हुए कहा कि गांधी ने अपने सिद्धांतों के बल पर विश्व व्यवस्था में बदलाव किया । आज गांधी के सत्य , अहिंसा एवं सदाचार के सिद्धांतो पर चलकर ही विश्व शान्ति कायम की जानी सम्भव है । संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने समिति की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि संस्था महापुरुषों के विचारों को सार्थक करने वाले कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्र एवं समाज मे बदलाव हेतु सतत प्रयत्नशील है । संस्था अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने स्वागत भाषण में अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भंवरलाल भोजक जैसे गाँधीवादी व्यक्तित्व आमजन के लिए प्रेरणास्रोत है । ऐसे लोगों से प्रेरणा लेकर ही हमे आगे बढ़ना चाहिए । कार्यक्रम में साहित्यकार श्याम महर्षि, तुलसीराम चोरड़िया, सोहनलाल ओझा, शिव प्रसाद स्वामी, श्रवण कुमार सिन्धी, डॉ मदन सैनी, डॉ चेतन स्वामी, सत्यदीप, करणीसिंह बाना, कमल नाइ, लीलाधर सारस्वत, श्रवण कुमार भाम्भू, अशोक भारती, थानमल भाटी, के एल जैन, शुभकरण पारीक, सुषमा श्याम करनाणी, विमल भाटी, भंवरलाल मेघवाल, श्रीभगवान सैनी, ललित बाहेती, विजय महर्षि, कुम्भाराम घिंटाला, संजय शर्मा, विशाल स्वामी, नारायण सारस्वत, रमेश प्रजापत, शंकर जोशी, सुरेश भादानी, रमेश व्यास आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संयोजन अशोक पारीक ने किया ।

 

error: Content is protected !!