श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 2 अक्टूबर 2024
प्रखर राजस्थान अभियान के अंतर्गत आज वैद्य मघाराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदरासर में निपुण मेले का आयोजन किया गया । महात्मा गांधी जयंती और लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर आज वैध मघाराम रामावी उदरासर में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र छात्राओं ने मिट्टी से निर्मित कलाकृती बनाई वही पोस्टरों से स्वच्छ भारत, स्वास्थ्य सम्बन्धी , स्लोगन लिखे वही कविता का वाचन हुआ ,कक्षा 3 की गुजन नाई ने ,कविता सुनाई, वही राष्ट्रपिता महात्मा ग़ांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बच्चों ने गांधी जी शानदार विचार पोस्टर पर उकेरे, कक्षा 8 के छात्र गौरव,अमित, कृष्ण आदि ने आदि ने गांधी जी के जीवन पर कविता सुनाई ओर कागज से चरखा बनाया ,वही लाछा मेघवाल ने लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला ,कक्षा 6 की रक्षा ,पूनम ने गांधी जी का चित्र बनाया और स्वच्छ भारत अभियान पर अपने विचार रखे आज स्वच्छ भारत अभियान को 10 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं , आज के दिन 2 अक्टूबर 2014 को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया । कक्षा 5की आनन्दी दुवारा कविता सुनाई गई ,कक्षा 2 पृथ्वी और रामवीर ने कविता सुनाई ,कक्षा 6 के संदीप, पूनम,गोविंद आदि ने दुर्ग बनाया बच्चों ने विद्यालय में साफ सफाई की शपथ ली,विद्यालय के दुलदास स्वामी ने बताया विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार दिया गया । विद्यालय की प्रिंसिपल श्री मती सुषमा सैन ने कहा हमे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए । विद्यालय के शिक्षक सीताराम द्वारा शानदार गीत सुनाया गया साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल-उक्त अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।