Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

नवरात्रा स्थापना आज रात तीन बजे से , दस दिन तक की जाएगी माताजी की आराधना। पढ़े घट स्थापना का शुभ मुहूर्त

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 2 अक्टूबर 2024

इस बार शारदीय नवरात्र में 9 की जगह 10 दिन तक माता की आराधना होगी। नवरात्र में एक तिथि की वृद्धि हो गई है। खास बात यह है कि इस बार नवमी की पूजा और विजयादशमी पर्व भी एक ही दिन मनाया जाएगा और नवरात्र का उत्थापन दशहरे के अगले दिन होगा। नवरात्र की शुरुआत गुरुवार को होगी। मेवाड़ ज्योतिष परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर राज आमेटा ने बताया कि बुधवार आधी रात के बाद ही प्रतिपदा तिथि लग जाएगी।इसलिए देवरों, देवी मंदिरों में नवरात्र की स्थापना रात 3 बजे बाद ही शुरू हो जाएगी। जवारा बोना, कलश स्थापन, अखंड ज्योत लगने का श्रीगणेश हो जाएगा। गुरुवार को सुबह 6:35 बजे से 8:30 बजे तक शुभ चौघड़िया रहेगा। दोपहर 12:03 बजे से 12:51 बजे तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा।दोपहर में 12:28 बजे से 3:24 बजे तक लाभ-अमृत, शाम 4:50 बजे से 6:18 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। 11 अक्टूबर को एक ही दिन अष्टमी-नवमी एक ही दिन मनाई जाएगी। 11 अक्टूबर शुक्रवार को अष्टमी तिथि दोपहर 12:7 बजे तक रहेगी। अष्टमी का पूजन-हवन करने वाले इस दिन 12 बजकर 7 मिनट से पहले ही अनुष्ठान कर सकेंगे। नवमी तिथि इसी दिन दोपहर 12:8 मिनट से शुरू होगी।

इसके बाद नवमी तिथि में हवन-पूजन करना शुभ रहेगा। इस दिन सुबह 8 बजकर 5 मिनट से 10 बजकर 58 मिनट तक लाभ-अमृत, दोपहर 12 बजे से 12:48 बजे तक अभिजीत मुहूर्त, दोपहर 12:24 से 1:51 बजे तक शुभ, शाम 4:44 बजे से 6:10 बजे तक चंचल का मुहूर्त रहेगा। मंदिरों व स्थानकों पर दशम का हवन-पूजन व विसर्जन 12 अक्टूबर शनिवार को होगा।

error: Content is protected !!