श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 28 सितंबर 2024
क्षेत्र में अब फसल कटाई का समय है। लेकिन सरकार द्वारा पुराने ढर्रे पर ही क्रॉप कटिंग के आंकड़े जारी कर दिए जाते है। सरकारी कर्मचारी बीमा कंपनियों के साथ मिलकर किसानों की मेहनत को ज़ाया कर देते है। भारतीय किसान संघ , राजस्थान प्रदेश के बीकानेर अध्यक्ष शम्भूसिंह ने आज श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि क्षेत्र में अब फसले पकाव पर है और जल्द ही कटाई भी आरम्भ हो जाएगी। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी श्रीमती उमा मित्तल से मांग की कि क्रॉप कटिंग के प्रयोग ग्राम समितियों के सामने हो जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी कर्मचारियों द्वारा ना की जा सके। क्रॉप कटिंग के सही आकलन से किसानों को फसल का उचित मुआवजा मिल पायेगा। इस दौरान श्रवणसिंह शेखावत पुन्दलसर, संभाग अध्यक्ष बजरंग सिंह सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।