Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

लोकनायक स्व.लूणाराम सारण की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता सम्पन्न।कल श्रद्धांजलि सभा और प्रतियोगिता समान समारोह।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 28 सितंबर 2024

लोकनायक स्व. लूणाराम सारण की 28वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पर शनिवार को महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास में विद्यार्थियों हेतु सामान्य ज्ञान, निबन्ध, भाषण एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । सुशील सेरडिया ने बताया कि 448 विद्यार्थियों की भागीदारी रही । छात्रों ने अपनी शैक्षिक दक्षता का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्र एवं समाज के ज्वलंत मुद्दों पर अपनी प्रस्तुतियां दी । प्रतियोगिता में अव्वल विद्यार्थियों को 29 सितम्बर को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा । प्रतियोगिता के सफल संचालन में डूंगरराम गोदारा, नोरतमल तावनिया, हरिराम सहू, हंसराज गोदारा, ओमप्रकाश बाना, भींयाराम जाखड़, मनोज लखारा, सीताराम जाट, भंवरलाल मेघवाल, देवीलाल छरंग, नरेश कुमार, रामरतन, अलका परिहार, कैलाश चन्द, लिछमनदास स्वामी की भागीदारी रही । इस अवसर पर ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया । एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य, साहित्यकार श्याम महर्षि, लक्षणराम खिलेरी, डॉ चेतन स्वामी, मास्टर प्रभुराम बाना, चाँदराम चाहर, करणीसिंह बाना, रामचन्द्र गीला, गोपाल गोदारा, कुम्भाराम घिंटाला, जसवीर सारण, चरणसिंह सारण, हरिराम सारण, भंवरलाल जाखड़,मोहनलाल सारण, श्रीकृष्ण सिद्ध आदि ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया । छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया ।

 

 

error: Content is protected !!