Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ अपराध की खबर। घर में घुसकर बंदी बनाकर घर का सामान किया चोरी। जान से मारने की दी धमकी। थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 28 सितंबर 2024

श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुवे सुखराम पुत्र मोतीराम जाट निवासी अमर्तवासी ने बताया की मेरे अपने भाइयों ने मेरे घर पर आकर मेरे को बंदी बनाकर घर से समान चोरी कर लिया। पीड़ित ने बताया की आरोपी भाई कालूराम, भतीजा मनफूल और फूसा राम पुत्र चंद्राराम जाट मेरे घर में जबरन घुस कर मेरे हाथ पैर बाध दिए और आरोपी मुझे जान से मारने की कोशिश कर रहे थे और जान से मारने की धमकी भी दी आरोपी मेरे घर से ग्वार मोठ के कट्टे और ट्रेक्टर की बैटरी ,डीजल घर से जबरदस्ती चुरा कर ले गए है परिवादी ने थाने में आपने भाई और भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया और आगे की जांच हेडकोस्टेबल भगवानाराम को शॉप दी।

 

error: Content is protected !!